जिला अस्पताल में फिजिशियन अकेले देख रहे हैं सैकड़ो मरीज,स्टाफ न होने से हो रही है दिक्कते-
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में आजकल जुकाम खाँसी, वायरल बुखार से हर रोज सैकड़ो की संख्या में दूर दूर से लोग पहुँच रहे हैं, मगर यहाँ एक फिजिशियन के ऊपर सैकड़ो लोगों की ओपीडी के साथ साथ भर्ती मरीजों ,इमरजेंसी आदि देखने का भी दबाव बना है।
वहीं दूर दराज से पहुँच रहे सैकड़ो लोगों को घण्टों इंतजार भी करना पड़ रहा है, जबकि कई बार कुछ लोगों को दूर जाना होता है वे बिना डॉक्टर को दिखाए वापस चले जाते हैं।
अस्पताल में पहुँचे कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से अतिरिक्त डॉक्टरों तथा स्टाफ की तैनाती की भी मांग की है।