बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के रेतोली में कार व स्कूटी में हुई टक्कर, 2 लोग हुए घायल।
(Tehelka uk / Rudraprayag)
रुद्रप्रयाग।सोमवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार व स्कूटी की हुई भिड़ंत, जिसमें स्कूटी सवार 2 लोग घायल हुए, आपदा कंट्रोल रूम पर स्थानीय लोगों द्वारा 10:45 पर सूचना दी गई आपदा कंट्रोल रूम की टीम मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने स्थानीय वाहन में घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचा दिया था जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है घायल मनोज व नितिन दोनों व्यक्ति बछेली खाल के बताए जा रहे हैं जिस वाहन से स्कूटी पर भिड़ंत हुई वह दिल्ली नम्बर संख्य DL9CAU 7349 है ।जो यात्री बताए जा रहे है