लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारण्टियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारण्टियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।



{Tehelka uk न्यूज}

रुद्रप्रयाग ।विभिन्न अपराधों से सम्बन्धित अभियुक्त जो कि जमानत पर बाहर होने के उपरान्त जनपद रूद्रप्रयाग के  सम्बन्धित मा0 न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायायल से प्राप्त आदेशिकाओं के अनुपालन में जनपद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

1. 30 नवम्बर 2022 को जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी द्वारा अभियुक्त ललित नेगी पुत्र स्व0 विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम रिखोली थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरुद्ध तत्समय कोतवाली रुद्रप्रयाग पर एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियुक्त के दिसम्बर 2022 में जमानत पर बाहर रहने के उपरान्त पर मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी तिथियों में उपस्थित नहीं होने पर मा0 न्यायालय द्वारा उक्त की गिरफ्तारी हेतु गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था। जनपद पुलिस के एसओजी प्रभारी व कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को देहरादून से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त अभियुक्त पर जनपद रुद्रप्रयाग के अलावा जनपद देहरादून, चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे पंजीकृत हैं और थाना पटेल नगर देहरादून में लूट का एक मुकदमा पंजीकृत है। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी और थाना रुद्रप्रयाग से आरक्षी रामनारायण ध्यानी शामिल थे।

2. फौ0वा0सं0 218/23 से 138 एन0आई0 एक्ट सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह, निवासी ग्राम स्यालसू, (सेना भरदार), पो0 तुनेटा भरदार, चौकी जखोली, जिला रुद्रप्रयाग को चौकी जखोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया गया है।

  • Related Posts

    भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

    रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन…

    खराब एंबुलेंस में हुआ प्रसव, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था,मदद की उम्मीद में निकली महिला ने खराब एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…

    रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *