संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया कॉमन हाल का लोकार्पण।

संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया कॉमन हाल का लोकार्पण।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।रुद्रप्रयाग संगम तट पर स्थित संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में जिला खनन न्यास निधि ₹ 13 लाख की लागत से निर्मित कॉमन हाल का लोकार्पण स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के द्वारा किया गया। पूर्व में महाविद्यालय की और से विधायक भरत सिंह चौधरी से महाविद्यालय में छात्रों के लिए एक कॉमन हाल की मांग की गई थी। जिसके लिए विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा जिला खनन न्यास निधि से धन उपलब्ध कराया गया एव ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से महाविद्यालय में कॉमन हाल का निर्माण करवाया गया। कॉमन हाल का निर्माण पूर्ण होने पर उसका लोकार्पण कर महाविद्यालय को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशि भूषण बमोला द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी एव सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एव महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से सभी को अवगत कराया। साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी से महाविद्यालय में फर्नीचर, एवं खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने कहा कि आज इस भाषा को संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। इस महाविद्यालय में शिक्षा से ले रहे सभी छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही संस्कृत का प्रचार- प्रसार करना चाइये। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के अन्य देशों में तेजी से संस्कृत भाषा प्रभाव बढ़ रहा। अगर इस क्षेत्र में सही से अध्ययन  किया जाय तो इससे रोजगार के अवसर भी हमारे युवाओं को मिल सकता हैं।हमारा देश और प्रदेश संस्कृत के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के बड़े केंद्र बन सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जो फर्नीचर की कमी है उसको पूरा किया जाएगा। और ई-लर्निंग तकनीक से भी आने वाले समय में संस्कृत महाविद्यालय को जोड़ा जाएगा। जिससे यहाँ शिक्षा लेने वाला हर बच्चा संस्कृत के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को जान से और सीख सकें। इसके साथ ही महाविद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी महाराज, रुद्रनाथ मंदिर के महंत धर्मानंद गिरी महाराज, सभासद सुरेंद्र रावत, प्रबंधक श्री ओम प्रकाश भट्ट, राहुल मेवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *