सोमवार सुबह रतूडा में एक ट्रक व स्कूटी की हुई टक्कर, स्कूटी सवार घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल

सोमवार सुबह रतूडा में एक ट्रक व स्कूटी की हुई टक्कर, स्कूटी सवार घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल।













रुद्रप्रयाग।आज दिनांक 18/12/2023 को समय  लगभग 9:30  को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की रतूडा के पास एक स्कूटी वह डम्पर की टक्कर हो गई हैं जो कि दोनो वाहन रतूडा से रुद्रप्रयाग जा रहे थे 

सूचना पर DDRF ,पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर हुई स्कूटी सवार ब्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया 

घटना का विवरण 

(1)वाहन सख्या  (स्कूटी )uk07Bk 1457 

(2)वाहन सख्या up15ct 0325

घायल -0

मृत-1 (राजेन्द्र सिह विष्ट पुत्र रधुनाथ सिह बिष्ट 

उम्र-  लगभग 47

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *