पहाड़ की पहचान को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व: तीरथ सिंह रावत,गढ़वाल सांसद ने किया रुद्रनाथ महोत्सव का शुभारंभ।

पहाड़ की पहचान को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व: तीरथ सिंह रावत,गढ़वाल सांसद ने किया रुद्रनाथ महोत्सव का शुभारंभ।



 (भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके /रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग- प्रति वर्ष की भांति इस बार भी रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाला भव्य रुद्रनाथ महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है।  शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति, सभ्यता और उत्पादों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसके लिए सरकार भी प्रतिबंध है।

आज रुद्रनाथ महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय महिला मंगल दल द्वारा मांगलिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोक कार्यक्रम के जरिए पूरे कार्यक्रम का समा बांधा। इस अवसर पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद श्री रावत ने कहा कि रुद्रनाथ महोत्सव एक मेला ही नहीं बल्कि हमारे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और स्थानीय उत्पादों को बेहतर पहचान दिलाने का मुख्य जरिया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पहाड़ को हर क्षेत्र में तवज्जो देने का कार्य किया गया है आज पहाड़ के विभिन्न जिलों के लोग केंद्र में बड़े-बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं जो कि पहाड़ के लिए बहुत बड़ी बात है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह महोत्सव लंबे समय से चल रहा है और इसमें हमारे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हमारे महिला मंगल दल की महिलाएं और जो लोग स्थानीय उत्पादों में कार्य कर रहे हैं उन लोगों को एक बेहतर मंच मिला है। इस अवसर पर नगरपालिका  की अध्यक्ष गीता झिक्वान ने कहा कि रुद्रनाथ महोत्सव एक महोत्सव ही नहीं बल्कि जिले में होने वाला ऐसा मेंला है जिसमें पहाड़ की हर संस्कृति को दर्शाने का काम किया जाता है मुझे उम्मीद है कि जब तक यह मेला चलता रहेगा सभी लोगों का सहयोग हमें मिलेगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही रुद्रनाथ कला मंच द्वारा विभिन्न लोक प्रस्तुतियां दी गयी।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *