रुद्रप्रयाग जनपद में पुलिस विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जारी आदेश के तहत कुल दस उपनिरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर तैनाती दी गई है। इन तबादलों में कोतवाली रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, सोनप्रयाग सहित विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइनों में नियुक्तियां की गई हैं, ताकि कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और जनसुरक्षा से जुड़े कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।
जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी प्रभारी घोलतीर, चौकी प्रभारी जोशियाड़ा, थाना ऊखीमठ, थाना अगस्त्यमुनि और पुलिस लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों में उपनिरीक्षकों की नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। एक महिला उपनिरीक्षक को भी नई तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को तत्काल अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह तबादले जनहित और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा आम जनता को बेहतर सुरक्षा और सेवा मिल सकेगी।





