बीमित होंगे श्री केदारनाथ यात्रा में लगे सभी कार्मिक: जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की पहल,केदार यात्रा में लगे कार्मिकों का 20 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा
(Tehelka uk न्यूज)
Byte:
जिलाधिकारी महोदय का यह प्रयास सराहनीय है इस से ना केवल यात्रा में लगे कार्मिकों को अपने कार्यों के प्रति और संवेदनशील होने की प्रेरणा मिलेगी अपितु किसी दुर्घटना की स्थिति में उनके परिजनों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो सकेगी ।
*डॉ आशीष रावत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग*
पीआरडी स्वयंसेवकों की ओर से मैं ज़िला प्रशासन को इस पहल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों के बारे में सोचा और इतनी अच्छी पहल की इससे हमें अपने कार्यों को और भी मेहनत और समर्पण से करने की प्रेरणा मिलेगी।
*शरद लाल पीआरडी स्वयंसेवक*