आज सोमवार 7 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हुए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट।

आज सोमवार 7 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हुए तृतीय केदार  श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट।



(तहलका यूके /रुद्रप्रयाग)

श्री केदारनाथ उत्थान  चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद रहे‌


रूद्रप्रयाग: 7 नवंबर। पंचकेदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 7 नवंबर सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे शीतकाल हेतु विधि विधान से बंद हो गये है। 

कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत तुंगनाथ जी के स्वयंभू लिंग को समाधिस्थ किया गया।

प्रात: से मंदिर में दर्शन हुए।प्रात: नौ बजे से कपाट बंद हेतु प्रक्रिया शुरू हूई। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि  तुंगनाथ क्षेत्र तथा मंदिर के निकट कुछ दिन पहले बर्फवारी हुई थी और बर्फ अभी भी जमी हुई है। मौसम बहुत सर्द हो गया है।



  तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद तुंगनाथ भगवान  की चल विग्रह डोली  मंदिर परिसर में विराजमान हुई। मंदिर की परिक्रमा के पश्चात  प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया जहां पर भगवान तुंगनाथ जी की डोली का भब्य स्वागत हुआ। आज देवडोली  रात्रि विश्राम चोपता में करेगी। 8 नवंबर को देव डोली  बड़तोली होते हुए भनकुन पहुंचेगी रात्रि प्रवास भनकुन में रहेगा।

9 नवंबर को प्रात: देवडोली भनकुन से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंच जायेगी‌। पूजा अर्चना के पश्चात डोली मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो जायेगी।कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव / मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आर सी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल मंदिर  प्रबंधक  बलबीर नेगी,मठापति राम प्रसाद मैठाणी, चंद्रमोहन बजवाल,पुजारी अतुल मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, अजय मैठाणी डोली आदि मौजूद रहे।

चोपता में मंदिर समिति के  मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी सहित व्यापार सभा चोपता तथा श्रद्धालुजनों‌ ने भगवान तुंगनाथ जी की डोली का स्वागत किया।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष 26750 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ जी के दर्शन किये।

  • Related Posts

    भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

    रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन…

    खराब एंबुलेंस में हुआ प्रसव, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था,मदद की उम्मीद में निकली महिला ने खराब एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…

    रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *