केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुचाना है- संजय शर्मा दरमोडा
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग।पुष्कर धामी सरकार के निर्देशों में समस्त प्रदेश में नौ फरवरी से ग्यारह फरवरी तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौबिसो घंटो का प्रवास कार्यक्रम किया जा रहा है
उसी कड़ी में भाजपा मंडल सतेराखाल चोपता के अंतर्गत मयकोटी गाव के बरसिल तोक व बमोली में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा दरमोडा ने दो दिवसीय रात्रि प्रवास किया। तथा गांव में सभी लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के माध्यम से गांव की सभी मूलभूत समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाना है।मोदी सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं आती हैं इसका लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति लाभार्थी तक पहुंचना जरूरी है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश विकासशील हो गया है हमारा उत्तराखंड 2014 से पहले कैसा था और अब 2024 तक स्वर्णिम काल में प्रवेश कर गया है ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन की स्थिति बनी हुई थी मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत वोकल फोर लोकल के मंत्र के साथ स्वरोजगार के माध्यम से क्षेत्र का विकास हो रहा है हम सभी इस माटी से जुड़े हुए हैं, इस भौगोलिक परिस्थितियों को समझ कर हम सभी को धरातल पर कार्य करने की जरूरत है।केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम मंदिर बनना और प्रदेश में धामी सरकार के नेतृत्व में सम्मान नागरिक संहिता विधेयक पास होना बहुत बड़ी उपलब्धि है सरकार द्वारा यूसीसी विधेयक फैसला सभी समुदायों के हितो को ध्यान में रख कर लिया गया है।आप सभी लोगों ने इसी 2024 में लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है, लोकतंत्र मैं हिस्सा लेकर सौ प्रतिशत मतदान करना है
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सजय शर्मा दरमोडा ने बर्सिल मयकोटी क्षेत्र की मूल समस्यायें बिजली, रोड, पानी की समस्याओं को सुना और शीघ्र ही सरकार द्वारा समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया
गांव चलो अभियान के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर मयकोटी के प्रधान अमित प्रदाली, मंडल के उपाध्यक्ष व सरपंच देवेंद्र भट्ट,जगदीश प्रसाद गौड, भुवनेश प्रसाद गौड़, राम प्रसाद भट्ट, बृज मोहन भट्ट, प्रेमा देवी, संजना देवी, गोकुल बमोला, प्रकाश पन्दवाल, रोहित पन्दवाल, सहित, मातृशक्तियाँ, बड़े बुजर्ग, सभी लोग उपस्थित रहे