तुंगनाथ-चोपता मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई

तुंगनाथ-चोपता मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई।



  










(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)

ऊखीमठ।जनपद में किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने एवं अतिक्रमण होने की स्थिति मेें उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तुंगनाथ-चोपता मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए हैं। जिला प्रशासन को कुछ समय पहले इसकी शिकायत मिली थी। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ समेत संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण ध्वस्त किया।

उप जिलाधिकारी  ने बताया कि स्थानीय लोगों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तुंगनाथ यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण की बात सामने आयी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच होने पर राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र दैड़ा के प्रदीप सिंह के पास मौके पर निर्माण कार्य के लिए उचित दस्तावेज नहीं पाए गए, न तो भूमि उनके नाम पर थी न ही पट्टा आवंटित था। उन्होंने अवगत कराया कि गुरुवार को स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही स्थानीय लोगों को सचेत किया गया कि सैंच्युरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निमार्ण कार्य वर्जित है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मक्कू ग्राम के आलम सिंह का भी अतिक्रमण के विरूद्ध चालान किया गया

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में वास्तविक हादसे ने मॉकड्रिल की पोल खोली,65 वर्षीय व्यक्ति की नदी में मौत, देर से पहुँची रेस्क्यू टीमें

    रूद्रप्रयाग : रूद्रप्रयाग बेलणी पुल के समीप अलकनंदा नदी में एक तीर्थ यात्री स्नान करने गए थे जहाँ यात्री के पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों…

    18 नवंबर को विधिविधान के साथ बंद होंगे द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर के कपाट,तीन दिवसीय प्रवास के बाद 21 को ऊखीमठ पहुंचेगी डोली,पुजारी शिव शंकर लिंग ने दी जानकारी…..

    रुद्रप्रयाग।द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर को विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि कपाट…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *