पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।



 (तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)

आज 06 फरवरी 2023 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा अगस्तमुनि थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

थाने पर व्यवस्थित गार्द का मान प्रणाम स्वीकार करने के उपरान्त  दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, बैरक, अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी गयी।  

थाने पर नियुक्त कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल कराई गई। उप निरीक्षकों सहित अधीनस्थ कार्मिकों को शस्त्रों के बारे में बुनियादी जानकारी न होने पर कड़ी फटकार लगाई गयी तथा नियमित शस्त्राभ्यास किये जाने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए। थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके संचालन के बारे मे जानकारी ली गई। निर्देशित किया गया कि हरेक कार्मिक को समय समय पर आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, ऐसे मे सबको आपदा उपकरणों की व्यवहारिक जानकारी होनी आवश्यक है। थाने के मालखाना का निरीक्षण किया गया व जिन मुकदमो का निस्तारण हो चुका है उनके मालों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय व थाने के रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। विभिन्न प्रकार के संचालित हो रहे आनलाइन पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। मुख्यालय के स्तर से प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। आपरेशन कामधेनु के तहत जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तदोपरान्त उपस्थित उपनिरीक्षकों के स्तर पर थाने पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने, प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाने के हल्का व बीट अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपनी बीट में सक्रिय रहें, अधिक से अधिक सत्यापन की कार्यवाही करने को कहा गया, बीट में झगड़े की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने व कार्यवाही करने व बीट क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क रखने हेतु बताया गया। 

थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी। किसी के द्वारा कोई समस्या नही रखी, सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन निष्ठा एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण अवसर पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि श्री सदानन्द पोखरियाल, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, महिला उपनिरीक्षक पूजा सहित थाना अगस्यमुनि का स्टाफ उपस्थित रहा। 

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *