राजस्थान के जिला जालौर में शिक्षक द्वारा छात्र को बेरहमी से मारने के बाद हुई मौत पर उखीमठ मैं श्रद्धांजलि के लिए निकाला गया केंडिल मार्च।

राजस्थान के जिला जालौर में शिक्षक द्वारा छात्र को बेरहमी से मारने के बाद हुई मौत पर उखीमठ मैं श्रद्धांजलि के लिए  निकाला गया केंडिल मार्च।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

ऊखीमठ-इंद्र मेघवाल राजस्थान के जिला जालोर मे शिक्षक छेल सिंह के द्वारा छात्र को मटके से छूने पर बेरहमी से मारा गया इसमें छात्र 23 दिन तक जिला चिकित्सा अस्पताल में भर्ती था और 24 दिन में बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया बच्चे की श्रद्धांजलि के लिए  आज नगर पंचायत उखीमठ मैं भी कैंडिल मार्च निकाला गया।



 जिसमें  नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, वार्ड नंबर 1 उखीमठ वार्ड सदस्य पूजा देवी वह बामसेफ ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट उखीमठ ब्लॉक महामंत्री चंद्रपाल शाह, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र  प्रसाद जिला महामंत्री बीरपाल ब्लॉक अध्यक्ष अगस्तमुनि अजय कुमार,मनोज तिनसोला,पूर्व प्रधान जगदीश लाल, प्रकाश रावत, चन्द्रमोहन उखियाल, प्रदीप उखियाल, रघुवीर ओढ़वाल  सुंदर, परशुराम, प्रमोद कुमार, देवेश बुरियाल, 



मीडिया प्रभारी उखीमठ ब्लॉक हरीश चंद्र, शकुंतला देवी, बीपी देवी, जागृति देवी, रंजू देवी, बबली देवी, ललिता देवी, साहिल, तमन्ना, माधुरी, अखिल, संदीप कुमार, अजय कुमार, कैलाश, आदि समस्त कर्मचारी बंधु एवं व्यापारी आम जनमानस  श्रद्धांजलि वह कैंडल मार्च में मौजूद थे


  • Related Posts

    गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी। यात्रा पड़ाव छोटी लिंचोली में सर्च के दौरान 03 शव हुए बरामद।

    गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी। यात्रा पड़ाव छोटी लिंचोली में सर्च के दौरान 03 शव हुए बरामद। (Tehelka uk न्यूज) रुद्रप्रयाग।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन…

    ऊखीमठ नगर में कड़ाके की ठंड में आवारा पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने आवारा पशुओं के सम्बंध में एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

    ऊखीमठ नगर में कड़ाके की ठंड में आवारा पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने आवारा पशुओं के सम्बंध में एसडीएम को सोपा ज्ञापन। {भूपेन्द्र भण्डारी/Tehelka…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *