रुद्रप्रयाग में समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण अनिवार्य, प्रशासन ने जारी की तिथियाँ।

रुद्रप्रयाग में समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण अनिवार्य, प्रशासन ने जारी की तिथियाँ।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग के सभी पात्र अधिकारी/कर्मचारी अपने विवाह का पंजीकरण समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत कराना अनिवार्य होगा। विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष शिविरों का आयोजन किया है, जहां लोग अपने विवाह का पंजीकरण करा सकते हैं।

      मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला प्रसासन द्वारा निर्धारित तिथियाँ एवं स्थान चिन्हित किये गए है जिनके अनुसार 24 फरवरी से 27 फरवरी तक विकास भवन सभागार, बेला खुरुड सहित सभी तहसील सभागार एव  पुलिस लाइन, रतूड़ा, में पहुच कर पंजीकरण करा सकते है। इसके साथ साथ  इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी पंजीकरण करवा सकते हैं या ucc.uk.gov.in पोर्टल पर “सिटीजन सेक्शन” के माध्यम से स्वंय पंजीकरण कर सकते हैं।

        पंजीकरण करने के लिए पति-पत्नी के अलग-अलग एवं संयुक्त फोटोग्राफ, स्थायी निवास प्रमाण पत्र,हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड एवं पासपोर्ट, बच्चों के प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों),दो गवाहों के आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े होने चाहिए),विवाह का फोटोग्राफ,यदि विवाह 27 जनवरी 2025 या उसके बाद हुआ हो तो विवाह कार्ड की प्रति।

       महत्वपूर्ण दिशानिर्देस के अनुसार  26 मार्च 2010 के बाद किए गए विवाहों का पंजीकरण 27 जनवरी 2025 से छह माह के भीतर कराना अनिवार्य है।जिन लोगों के विवाह प्रमाण पत्र पहले ही बन चुके हैं, उन्हें UCC पोर्टल पर पावती अपलोड करनी होगी।

  • Related Posts

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आरक्षण आपत्तियों का हुआ निस्तारण, अंतिम सूची हुई प्रकाशित

    रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंड जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आरक्षण आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं…

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *