अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रथ यात्रा पहुँची रुद्रप्रयाग.सरकार को दीं चेतावनी।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रथ यात्रा पहुँची रुद्रप्रयाग.सरकार को दीं चेतावनी।



(Tehelka uk)

रुद्रप्रयाग –  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा 05 सितंबर से पूरे देश मे रथ यात्रा के माध्यम से पुरानी पेंशन बहली को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है.


वहीं ओपीएस को लेकर निकली भारत रथ यात्रा आज शाम रुद्रप्रयाग पहुँची जहाँ जिले के सभी ब्लाको से आये प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा भारत यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया.साथ ही गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार होते सरकार विरोधी नारो के साथ रैली निकली.


अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राम चंद्र डबास,दिल्ली प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दीपक पंत सहित अन्य लोगों के नेतृत्व मे यात्रा रुद्रप्रयाग पहुँची,यहाँ मौजूद जनपद के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाँच साल के लिए चुनाव जीत कर आने वाले सांसद,विधायक,मंत्रीयो को  चार चार,पाँच पाँच पेंशन दीं जा रही, ओर सरकारी कर्मचारीयों की पेंशन क्यों नहीं दीं जा रही,साथ ही उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना सादते हुए कहा *जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा वहींसता मे बैठकर राज करेगा*


वहीं रुद्रप्रयाग के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही ओपीएस को लेकर समाधान नहीं हुआ तो 2024 का शिक्षक पूरे देश मे बहिष्कार करेंगे.


इस अवसर पर रुद्रप्रयाग प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण,राजकीय शिक्षक संघ केजिलाध्यक्ष नरेश भट्ट,मंत्री दिनेश भट्ट,कोषाध्यक्ष रधुबीर बुटोला,बीरेंद्र कठैत,दिनेश रौथाण,लक्ष्मी नेगी,अनूप नेगी,त्रिलोक रावत,चारुचंद खण्डूड़ी राकेश नैनवाल,राकेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे अन्य लोग मौजूद रहे.

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *