चमोली।माणा में हुए हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।सेना-आईटीबीपी ने 33 मजदूरों को निकाला सुरक्षित,आज हेली ऑपरेशन भी शुरू।

चमोली।माणा में हुए हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।सेना-आईटीबीपी ने 33 मजदूरों को निकाला सुरक्षित,आज हेली ऑपरेशन भी शुरू।


(Tehelka uk न्यूज)

चमोली::माणा में हुए हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।सेना-आईटीबीपी ने 33 मजदूरों को निकाला सुरक्षित।33 मजदूरों को माणा स्थित सैन्य अस्पताल में कराया गया है भर्ती।22 लापता मजदूरों की तलाश आज फिर से हुई जारी।लगातार हो रही भारी बर्फबारी रेस्क्यू ऑपरेशन में बन रही चुनौती।बद्रीनाथ से तीन किमी0 आगे हुआ है हिमस्खलन।आज माणा में हेली रेस्क्यू भी हुआ शुरू

बद्रीनाथ धाम से आगे माणा/माणा पास बोर्डर रोड पर कुबेर नाले के समीप हुए एवलांच हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए शासन स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है, डीएम चमोली खुद आज रेस्क्यू ऑपरेशन बेस कैंप जोशीमठ पहुंच कर हेलीपेड सहित सभी चिक्तिसालयो का निरीक्षण भी कर चुके है, ताकि कल किसी तरह की इमरजेंसी में अफरा तफरी न फेल सके, कल सुबह माणा वेली में रेस्क्यू ऑपरेशन को सहयोग देने के लिए आज जोशीमठ और गोविंद घाट स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के गुरुद्वारा साहिब गोविंद घाट में ठहरे करीब 90 SDRF के जवान और ऑफिसर और एनडीआरएफ के बचाव दल की टीम साथ ही गुरुद्वारा जोशीमठ में रुके हुए करीब 50 से 60 जवान और अधिकारियो जिनमे गढ़वाल स्काउट,सेना और SDRF की टीम के लिए दोनो गुरुद्वारे में भोजन और रहने की अच्छी व्यवस्था कर दी गई है, श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो गुरु द्वारों में करीबन 150 लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यो के रहने ओर भोजन लंगर की व्यवस्था कर दी गई है, कल सुबह मौसम दुरस्त होने पर ये सभी बचाव दल के सदस्य बद्रीनाथ के माणा घाटी में हिम स्खलन प्वाइंट पर रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद देने रवाना होगा, उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अपने स्तर से हर संभव सहायता करने के लिए इस वक्त तत्परता से सहायता के लिए संकल्प बद्ध है वाहे गुरु जी की कृपा से कल सभी बीआरओ के श्रमिक भाईयो को बचा लिया जाएगा

  • Related Posts

    भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शंकराचार्य का किया स्वागत। शाल तुलसी माला अंगवस्त्र किया भेंट।

    श्री बदरीनाथ धाम: ज्योतिषपीठ शंकराचार्य1008 स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज आज मंगलवार शुभ मुहूर्त पर श्री बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। मंदिर में वेदपाठ पूजा-अर्चना संपन्न की लोककल्याण की कामना…

    श्री बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के दूसरे दिन श्री आदि केदारेश्वर मंदिर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए।

    श्री बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के दूसरे दिन श्री आदि केदारेश्वर मंदिर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए। (Tehelka uk न्यूज) श्री बद्रीनाथ धाम। श्री बदरीनाथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *