जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर मैं कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से 60 निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस के 60 ट्रैक सूट किये वितरित।

जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर मैं कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से 60 निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस के 60 ट्रैक सूट किये गए वितरित।



(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)

आज 26 दिसंबर 2022 को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर मैं कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से 60 निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस के 60 ट्रैक सूट तथा 65 बच्चों को एक एक जोड़ी मौजे किये गए वितरित।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमर देई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड के पूर्व सदस्य श्री वाचस्पति सेमवाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंडल महामंत्री भाजपा श्रीमती अनिता कोठारी, विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री संपूर्ण सेमवाल के हाथों वितरित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश सेमवाल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया तथा बच्चों द्वारा रंगारंग स्वागत गान के साथ कार्य क्रम का शुभारंभ हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता का विद्यालय में इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया साथ ही ट्रस्ट के माध्यम से इस आयोजन को यहां तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री वाचस्पति सेमवाल एवं स्वर्ग आश्रम से श्री विनय ब्रह्मचारी जी का भी आभार व्यक्त किया गया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जी को विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक श्री संपूर्ण सेमवाल मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता कोठारी एवं उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री वाचस्पति सेमवाल ने भी संबोधित किया। श्री वाचस्पति सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा की आज कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से जो विद्यालय में वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हो रहा है इसमें मेरी केवल सेविका की भूमिका है मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं प्रभु मुझे ऐसी सेवा का अवसर बारंबार देते रहे और मैं ऐसे महान ट्रस्टों के माध्यम से जनता की सेवा हमेशा करता रहूं। श्री सेमवाल ने कहा कि इससे पूर्व 22 दिसंबर को इसी ट्रस्ट के माध्यम से हमने राजकीय इंटर कॉलेज जाखाल में 200 छात्र छात्राओं को गरम ट्रैकसूट, मौजे एवं टोपिया वितरित की तथा बच्चों के साथ ही सभी पारिवारिक जनों के साथ दोपहर का सामूहिक भोजन भी किया इतने विशाल और भव्य कार्यक्रम के लिए मैं कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट का बारंबार आभार व्यक्त करता हूं ।श्री सेमवाल ने यह भी कहा की आदरणीय बाबा विनय ब्रह्मचारी जी के सहयोग से वह अभी तक हजारों निर्धन परिवारों को राशन, त्रिपाल तथा कंबल एवं अनेक विद्यालयों में निर्धन छात्र छात्राओं को वस्त्र वितरण करा चुके हैं श्री सेमवाल ने कहा कि यदि हम इस जीवन में किसी के कुछ काम आ सके तभी हमारा जीवन सफल है एवं सार्थक है। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्रीमती अमरदेई शाह जीने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपने बचपन से लेकर आज तक के मुकाम पर पहुंचने की प्रगतिशील गाथा सुनाई जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब के एवं भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से मैं दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष बनने में सफल हुई हूं इसके लिए मैं आप सब का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं तथा मैं अपना यह जीवन सदैव जनता के लिए समर्पित रखूंगी यह मैं आपको विश्वास दिलाती हूं विद्यालय के मांग पत्र के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय में क्रीडा स्थल के ऊपर सीड़ियों के निर्माण एवं छात्र छात्राओं को क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध कराने की भी घोषणा की कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत जखवाली तल्लीकी प्रधान श्रीमती दीपा देवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कई। कार्यक्रम समापन के समापन से पूर्व मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं को जिन्होंने जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार में प्राप्त नगद धनराशि भी प्रदान की इसके बाद मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री वाचस्पति सेमवाल जी के साथ विद्यालय के 60निर्धन छात्र छात्राओं को एक-एक गरम ट्रैकसूट तथा 65 निर्धन छात्र छात्राओं को एक एक जोड़ी मौजे ट्रस्ट की ओर से वितरित किए गए कार्यक्रम समापन के बाद सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक भोजन एक साथ करने के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अभिभावक व क्षेत्रीय जनता ने कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता विनय ब्रह्मचारी एवं सभी अतिथियों का इस भव्य आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं समर्पित की आज के भव्य कार्यक्रम में उक्त अतिथियों के अतिरिक्त श्री सतवीर सिंह धिरवाण अध्यक्ष प्रबंधन समिति श्री दीवान सिंह धिरवाण पूर्व अध्यक्ष श्री पी ढी सेमवाल स्वामी सत्यानंद जी तिरेपन सिंह धिरवाण जी घेणालाल जी एमपी सेमवाल जी भीम सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील सेमवाल जी के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग किया।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *