नौ दिवसीय देवी भागवत कथा महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे प्रसाद के साथ हुआ सम्पन्न।

नौ दिवसीय देवी भागवत कथा महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे प्रसाद के साथ हुआ सम्पन्न।



 (तहलका यूके /रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग-  तल्ला नागपुर क्षेत्र  ग्राम बोरा मां दुर्गा देवी मंदिर परिसर दुर्गाधार में बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में एवं कथा वाचिका महिला व्यास पूज्य राधिका जोशी केदारखंडी के मुखारविंद वचनों से नौ दिवसीय देवी भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन   किया गया था जो कि आज विशाल  महायज्ञ भंडारे  के साथ साथ संपन्न हुआ

भागवत कथा के आज आखिरी दिन कथा वाचिका राधिका जोशी ने सर्वप्रथम भगवान गणेश मां सरस्वती गुरु जन माता पिता इष्ट देव पित्र देव वह सभी देवी देवताओं का वंदन स्मरण करते हुए भक्तों को बताया आज कथा का आखरी दिन सिद्ध पीठ मां दुर्गा देवी के इस प्रांगण में कथा श्रवण कर रहे सभी भक्तजनों पर करुणामई मां दुर्गा देवी का आशीर्वाद बना रहे नौ दिनों तक आप सभी ने इस देवी के दरबार में कथा को सुना  नवरात्रों में ही नहीं सभी दिन माता रानी दुर्गा देवी की पूजा करें इस भागवत कथा से हम सभी को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा नौ दिवसीय कथा भागवत में मां दुर्गा देवी के नो  चरित्र रूप का महत्व देखने को मिला इस कथा भागवत के साथ-साथ सभी भक्तजनों को अपने  माता-पिता बड़े बुजुर्गों एक दूसरे का सम्मान करना है बुराइयों से मोह तोड़ना है और सच्चाई के रास्ते पर चलना है तभी जाकर यह जीवन सफल होगा बचपन से लेकर बड़े तक माता-पिता बच्चों का बड़े ही हर्ष के साथ पालन पोषण करते हैं वही बच्चे बाद में अपने माता-पिता को अलग कर देते हैं माता-पिता को बुढ़ापे की उम्र में ठोकरें खानी पड़ती है जब माता पिता स्वर्गीय हो जाते हैं तब बच्चे बड़े-बड़े पूजा पाठ भागवत कथाएं दान करते हैं इन कथाओं पूजा पाठ का क्या फायदा है जब माता-पिता की सेवा ना की हो इसीलिए पित्र दोष होता है बड़ा ही दुख भाव दृश्य रहता है कर्म करते रहे फल की इच्छा ना करें समय का कोई पता नहीं भगवान कब किस  रूप में आपके समक्ष प्रकट हो जाए

आज देवी कथा भागवत की आखिरी दिन जैसे ही ब्यास और आचार्य के द्वारा हवन पूर्णाहुति की तैयारी की जाती है वाद्य यंत्रों के साथ माताओं बहनों पर देवी देवता अवतरित होते हैं बड़ा ही सुंदर दृश्य दिखता है मां दुर्गा देवी सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तत्पश्चात आरती करके सभी भक्तों को हरियाली और भंडारा वितरण किया गया

बोरा की प्रधान जयंती गुसाई ने बालाजी समाज कल्याण समिति के इस नौ दिवसीय कथा भागवत का सफल आयोजन होने पर सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया मां दुर्गा देवी जी से प्रार्थना की सभी  के परिवार में सुख शांति समृद्धि बनी रहे

इस अवसर पर ग्राम बोरा प्रधान जयंती गुसाईं, बवाई प्रधान देवेश्वरी राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलेखा गुसाईं, महावीर  गुसाई, प्रह्लाद गुसाईं, हरीश गुसाईं, मानेंद्र कुमार, सूरजपाल गुसाई, चक्रवीर गुसाई, किरण गुसाई, राखी गुसाई, प्रेम कठैथ, पंकज कठैथ, जीतपाल गुसाईं, मदन गुसाईं, रामेश्वरी भट्ट, आरती गुसाईं, करणवीर गुसाईं, वीरपाल गुसाईं, सुरेंद्र नेगी, चंद्र बल्लभ चमोला, आदि सभी भक्तगण माताएं बहने सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *