रविवार देर शाम को मैक्स कम्पनी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की मुख्य टनल का पहला ब्रेक थ्रो नरकोटा मे किया।
(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में पहली मुख्य टनल का ब्रेक थ्रो किया गया। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी परियोजना में यह पहली मुख्य टनल है जिसका निर्माण कार्य सबसे पहले और इतना जल्दी पूरा हो गया। यहां लगभग 500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो दिन-रात इस कार्य को कर रहे हैं।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किमी के दायरे में काम कर रही मैक्स कम्पनी ने पहले एस्केप टनल और मेन टनल का ब्रेक थ्रू कर टनल को आर-पार किया है। टनल के ब्रेक थ्रू होने पर नरकोटा और खांकरा टनल पर कार्य कर रही मैक्स कम्पनी ने इस अवसर पर खुशी जताई है। मैक्स कम्पनी के द्वारा आज 2 किमी दायरे को ब्रेक थ्रू किया गया। यह रेल परियोजना मे पहली मुख्य टनल है जिसका ब्रेक थ्रू हुआ।
मैक्स इन्फ्रा के जीएम राजेश कुमार ने बताया की यह पहला ब्रेक थ्रू पूरी रेल परियोजना के अंतर्गत नरकोटा खांकरा के बीच पूर्ण हुई है। कहा मैक्स कम्पनी के 500 से अधिक इंजीनियर, एक्सपर्ट और वर्करों की मेहनत से आज यह काम पूर्ण हुआ है। हमारी पूरी टीम ने रात-दिन मेहनत कर बेहद कम समय मे इस लक्ष्य को पूरा किया है और हमे इस बात की सबसे बड़ी खुशी है कि राज्य भर में यह पहली मुख्य टनलहै जो कि ब्रेक थ्रू हुई है। इस मौके पर जनरल मैनेजर श्री राजेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर विनय खेतरपाल, एचआर राजेंद्र भंडारी, लाइजनिंग अधिकारी पाठक सहित सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।









