रुद्रप्रयाग में ग्रामीण युवा महोत्सव का आयोजन

रुद्रप्रयाग में ग्रामीण युवा महोत्सव का आयोजन ।






(सुनित चौधरी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग।ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के मकसद से रुद्रप्रयाग में ग्रामीण युवा महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव में जहां विभिन्न टीमों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए समा बांधा तो वही सरकारी स्तर पर हो रही अनदेखी पर कलाकारों में खासा रोष भी दिखा।रुद्रप्रयाग में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने किया। 

महोत्सव में जनपद के तीनों विकास खंडों की युवक व महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक टीमों ने प्रतिभाग किया। जनवरी माह में होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए भी इस महोत्सव के जरिए टीमों का चयन किया जाना है ।

 वही महोत्सव में पहुंचे युवक व महिला मंगल दल के कलाकारों का कहना था कि सरकार के द्वारा कलाकारों के प्रोत्साहन के प्रति विशेष रूचि नहीं दिखाई जाती है यही कारण है कि ग्रामीण प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में बड़े मंच  तक नहीं पहुंच पाती है हालांकि इस बार कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि वितरित की गई है मगर कलाकारों ने इसे नाकाफी बताया।



 महोत्सव में पहुंचे स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और उन को निखारने के लिए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं वह दिन दूर नहीं कि जब सरकार के छोटे-छोटे प्रयास ग्रामीण प्रतिभाओं के जरिए बड़े मंचों पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना अपने हुनर का लोहा मनवाएंगी। कहा कि युवक और महिला मंगल दलों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जा रही हैं और निकट भविष्य में भी युवाओं को बेहतर मंच देने के लिए दूरगामी योजनाएं संचालित की जाएंगी जिससे ग्राम स्तर तक युवक व महिला मंगल दलों को मजबूती मिल सके। 

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *