वाहन दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा किया गया त्वरित रिस्पांस ,घायल व्यक्ति को भिजवाया गया हायर सेन्टर ।

वाहन दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा किया गया त्वरित रिस्पांस ,घायल व्यक्ति को भिजवाया गया हायर सेन्टर ।



 {तहलका यूके/रुद्रप्रयाग}

रुद्रप्रयाग।आज दिनांक 17 जनवरी 2023 की सांयकाल पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। यह सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित थाना गुप्तकाशी को दी गयी। यही सूचना ग्राम प्रधान उछोला द्वारा भी थाना गुप्तकाशी पर दी गई कि एक बोलेरो वाहन ग्राम उछोला मोटर मार्ग पर सड़क से नीचे गिर गया है। 

सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुए थाना गुप्तकाशी का पुलिस बल आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पहुंचे एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया।

बचाव कार्य के दौरान पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि दुर्घटनाग्रस्त हुए बुलेरो वाहन संख्या यूके UK 13TA 0386 में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे-

1. सुनील पुत्र वसुदेव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम छोला थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग (वाहन चालक)

2. दिलीप लाल पुत्र शेरू लाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम क्यार्क बरसूडी जनपद रुद्रप्रयाग

3. जगदीश सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम उछोला थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग बैठे थे।


वाहन सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गिर गया था जिनमें से सुनील पुत्र वसुदेव एवं दिलीप लाल पुत्र शेरू लाल उपरोक्त की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।

जगदीश सिंह पुत्र इन्द्र सिंह का रेस्क्यू कर घायल अवस्था में 108 के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। मौके पर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

  • Related Posts

    थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत हुए हत्याकाण्ड के हत्यारोपितों को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त भेजा गया जेल।

    थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत हुए हत्याकाण्ड के हत्यारोपितों को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त भेजा गया जेल। (Tehelka uk न्यूज) गुप्तकाशी। थाना गुप्तकाशी पुलिस…

    ग्राम पंचायत सांकरी में 27 वर्षों बाद आयोजित हुआ पांडव नृत्य ,ग्रामीणों से गुलजार हुआ साकरी गांव

    ग्राम पंचायत सांकरी में 27 वर्षों बाद आयोजित हुआ पांडव नृत्य ,ग्रामीणों से गुलजार हुआ साकरी गांव (विपिन सेमवाल, tehelka uk न्यूज) गुप्तकाशी। एसएनबी।  द्वापर युग के पांडवों के युद्ध, वनवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *