सूबे के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर मीडिया से की वार्ता

 सूबे के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर मीडिया से की खास वार्ता।



(रिपोर्ट: भूपेन्द्र भण्डारी तहलका यूके/रूद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग:  जनपद रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान प्रदेश के पशुपालन,दुग्ध विकास एवं जनपद रुद्रप्रयाग प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ.विशाखा अशोक भदाणे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ गौरीकुंड से छौड़ी तक पैदल निरीक्षण कर जायजा लिया 

                     निरीक्षण के दौरान गौरीकुंड घोडा पडाव में घोडा खच्चरों के लिए बनाई गई चरहियों में समुचित सफाई व्यवस्था एवं निरंतर गरम पानी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुलभ इंटरनेशनल,जल संस्थान एवं पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए ,वहीं मंत्री द्वारा अधिकारीयो को निर्देश दिये गये कि यात्रा मार्ग में बिना पंजीकरण,कमजोर व अनफिट घोडा खच्चरों का संचालन किसी भी दशा में न होने चाहिए lयदि किसी के द्वारा ऐसे घोड़े खच्चरों का संचालन किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाए,निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा घोडा खच्चर संचालकों एवं तीर्थ यात्रियों से राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में भी वार्ता करते हुए फीडबैक ली गई सभी लोगों ने यात्रा व्यवस्थाओ पर संतुष्टि जताई,जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि घोडा खच्चर संचालकों द्वारा चरहियों में जूते चप्पल धोए जा रहे हैं जिससे कि पानी गंदा हो रहा है,ऐसे घोड़ा खच्चर संचालकों पर चालान की कार्यवाही की जाए तथा चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ,वहीं एन एच के अधिकारीयो को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग के जिन स्थानों पर गड्ढे हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जाए lसाथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य जिन स्थानों में मार्ग खराब है उन्हें ठीक किया जाये.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,युवा मोर्चा पौड़ी प्रभारी विकास डिमरी,सभासद सुरेन्द्र रावत,भूपेंद्र बिष्ट,अनूप सेमवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *