हादसा: डाकपत्थर के ढकरानी में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त।अनियंत्रित होकर गिरी शक्ति नहर में,एक महिला की मौत, तीन लोग सुरक्षित।
(Tehelka uk न्यूज)
देहरादून।डाकपत्थर से ढकरानी जा रही ये अल्टो कार पुल नंबर 2 भीमावाला के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर मे जा गिरी।
घटना के वक्त कार मे एक महिला एक पुरुष व दो बच्चो सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची SDRF की टीम ने ग्रामीणो के साथ मिलकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरु किया।
रेसक्यू के दौरान इस परिवार मे से दोनों बच्चो और उनके पिता को बचा लिया गया जबकि महिला की तलाश पूरी रात जारी रही और पूरी रात तलाश करने के बाद महिला का शव भी बरामद हो गया।