हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी (ब्लैकमार्केटिंग) करने वाले गिरोह में से तीसरे अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी (ब्लैकमार्केटिंग) करने वाले गिरोह में से तीसरे अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को पहले ही किया जा चुका था गिरफ्तार, दोनों अभियुक्त वर्तमान समय में जिला कारागार पुरसाड़ी में हैं निरुद्ध।

कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी व ओवररेटिंग के मामले में फाटा क्षेत्रान्तर्गत के स्थानीय होटल संचालकों के नाम भी आये हैं प्रकाश में।

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों को भी किया जायेगा गिरफ्तार।

शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश) द्वारा थाना गुप्तकाशी पर दी गयी शिकायत कि उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए तथा उनसे 2 टिकटों के ₹50 हजार लेकर इन्हीं टिकटों और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताये जाने की शिकायत पर शिकायतकर्ता के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर दिनांक 18.05.2025 को थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचना के दौरान जनपद पुलिस के स्तर से पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 30 मई 2025 को एसपी रुद्रप्रयाग ने प्रेस वार्ता कर बताया गया था कि इस प्रकरण में अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। उनके द्वारा थाना प्रभारी गुप्तकाशी को इस अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये व अन्य संदिग्धों की गहन पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करने के उपरान्त सुरागरसी, पतारसी कर आकाश शर्मा पुत्र नाथीराम शर्मा, निवासी गागलहेड़ी दीनापुर, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि उसके द्वारा मैखण्डा, फाटा में मां सरस्वती होटल 06 माह के लिए लीज पर लिया हुआ है तथा उसके द्वारा होटल में आने वाले यात्रियों को हैलीकॉप्टर टिकट भी उपलब्ध कराने का झांसा दिलाकर कस्टमर होटल में लाये जाते हैं तथा मनमाफिक पैसा देने वाले यात्रियों को टिकट कराये जाते हैं। इस अभियोग से सम्बन्धित शिकायतकर्ता के लिए हैलीकॉप्टर टिकट कराने के लिए उसने किसी को अतिरिक्त पैसे दिये थे। इसके अतिरिक्त इसने यह भी बताया है कि स्थानीय स्तर यानि फाटा में अन्य होटल संचालकों द्वारा भी हैलीकॉप्टर टिकट कराये जाते हैं तथा यात्रियों को ओवररेटिंग कर कालाबाजारी में विक्रय किये जाते हैं। पुलिस के स्तर से इन सबकी कुंडली खंगाली जा रही है। आगामी दिवसों में हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी व ओवररेटिंग में शामिल फाटा क्षेत्रान्तर्गत के अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस के स्तर गिरफ्तार किया जायेगा। उनके सम्बन्ध में पूरी तरह से छानबीन, साक्ष्य संकलन इत्यादि की कार्यवाही प्रचलित है।

आज गिरफ्तार हुए अभियुक्त का विवरण- आकाश शर्मा पुत्र नाथीराम शर्मा, निवासी गागलहेड़ी दीनापुर, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर (उम्र 37 वर्ष)

अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

  • Related Posts

    Ponad 80% graczy online twierdzi, że emocje są większe niż w tradycyjnych kasynach!

    Ponad 80% graczy online twierdzi, że emocje są większe niż w tradycyjnych kasynach! Jak działa kasyno online? Bezpieczeństwo i licencje w kasynach online Główne gry oferowane przez kasyna online Bonusy…

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *