जिला न्यायालय परिसर में किया गया अग्निशमन मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

रुद्रप्रयाग। जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेशानुपालन में एवं श पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग टीम द्वारा एक अग्निशमन मॉक ड्रिल एवं अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।
➡️ उक्त मॉक ड्रिल एवं अग्निसुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यायालय के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं सुरक्षाकर्मियों ने भाग लिया। अग्निशमन विभाग द्वारा उपस्थित जनों को अग्निकांड की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों, प्राथमिक बचाव के तरीकों तथा अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

➡️ मॉक ड्रिल के अंतर्गत एक कृत्रिम आगजनी की स्थिति को दर्शाया गया, जिसमें अग्निशमन दल ने तत्काल मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया। इस अभ्यास से कर्मचारियों में आपात स्थिति से निपटने का आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के अन्त में मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कहा की इस प्रकार की मॉक ड्रिल्स समय-समय पर आयोजित किए जाने आवश्यक है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जान-माल की हानि को रोका जा सके।

  • Related Posts

    केदारनाथ हैली क्रैश में पायलेट समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत, आखिर क्यों हो रहे एक के बाद एक हादसे। कौन है जिम्मेदार…..

    रुद्रप्रयाग: आज सुबह केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर आर्यन कम्पनी का हैली गौरीकुण्ड खर्क की पहाडियों में क्रैश हो गया। इसमें में पायलेट समेत सात लोगों की मृत्यु हो…

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *