कुंड बैराज से ड्रोन की मदद से शव बरामद,लगातार सर्च अभियान के बाद प्रशासन को मिली सफलता,चला रेस्क्यू ऑपरेशन…

रुद्रप्रयाग । जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को बीते 09 जनवरी को कुंड बैराज के समीप एक शव तैरने की सूचना प्राप्त हुई थी। बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण शव दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते रेस्क्यू कार्य में कठिनाई आ रही थी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया। बीते कई दिनों से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ ड्रोन तकनीक का भी सहारा लिया गया। जलस्तर अधिक होने और प्रवाह तेज होने के बावजूद टीमें लगातार अभियान में जुटी रहीं।

लगातार प्रयासों के बाद आज ड्रोन की सहायता से कुंड बैराज से शव को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था और आज ड्रोन के माध्यम से शव को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को आवश्यक औपचारिकताओं के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

रेस्क्यू किए गए शव की पहचान राहुल अवस्थी पुत्र टीका प्रसाद अवस्थी, उम्र 38 वर्ष, निवासी लम्बगोण्डी ल्वारा, थाना गुप्तकाशी के रूप में हुई है। प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। लगातार चले इस सर्च और रेस्क्यू अभियान के सफल समापन पर प्रशासन और रेस्क्यू टीमों की तत्परता की सराहना की जा रही है।

  • Related Posts

    सिरोबगड़ भूस्खलन ट्रीटमेंट को मिली मंजूरी, 95.12 करोड़ की परियोजना से सुरक्षित होगी चारधाम यात्रा

    रुद्रप्रयाग । जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के निरंतर प्रयासों और प्रभावी समन्वय का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (पुराना एनएच-58) पर सिरोबगड़ क्षेत्र में लंबे समय से चली आ…

    संवेदनशीलता और सक्रियता की मिसाल, रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो लापता महिलाओं को पहुंचाया घर

    रुद्रप्रयाग पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए राजस्व क्षेत्रों से लापता चल रही दो महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *