क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9लाख रु0 की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से धर_दबोचा।

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9लाख रु0 की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा।



(Tehelka uk न्यूज)

शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी पर SSP पौड़ी द्वारा 5000/- रु0 का इनाम था घोषित, एक सदस्य को पहले ही  भेजा जा चुका है जेल।

गैंग के सदस्य ऑनलाइन_ऐप को डाउनलोड कराकर पैसा इन्वेस्ट कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर करते हैं साइबर धोखाधड़ी।

पौड़ी।दिनांक 20.10.2024 को वादी सैम्पी भण्डारी, निवासी-धारा रोड पौडी द्वारा कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा whatsapp से ANT GPT क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर वादी से 9,20,500 रू0/- की साइबर धोखाधड़ी की गयी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पौडी में मु0अ0सं0-52/2024, धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान इस उक्त साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह एक सदस्य को हरियाणा से संचालित होना प्रकाश में आ रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा हरियाणा में दबिश देकर इस गैंग के एक सदस्य करन शर्मा को दिनांक 21.03.2025 को पानीपत हरियाणा  से गिरफ्तार किया गया था साथ ही इस धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल सुरागसी पतारसी द्वारा इस प्रकरण में गिरोह के एक अन्य सदस्य की अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर राजस्थान के संलिप्त रहने की पुष्टि हुई। अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से बच रहा था। अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रू0 ईनाम भी घोषित किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गयी। काफी चुनौतियों का सामना करते हुए अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक शर्मा,निवासी- जयपुर राजस्थान को दिनांक 30.03.2025 को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। इस मामले से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

  • Related Posts

    सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु

    सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु  (Tehelka uk न्यूज) पौड़ी। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज राय (54) का  ऋषिकेश-बदरीनाथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *