शहीद वीर चक्र से सम्मानित सैनिक अवतार सिंह की याद मे बनाया गया स्मृति द्वार.

शहीद वीर चक्र से सम्मानित सैनिक अवतार सिंह की याद मे बनाया गया स्मृति द्वार.



(भूपेन्द्र भण्डारी /Tehelka uk)

रुद्रप्रयाग।  जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ भटवाड़ी गाँव के रहने वाले वीरचक्र शहीद अवतार सिंह की बीर गाथा मे 12 बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा उनके गाँव मे स्मृति द्वार बनाया गया जिसका आज 12 गढ़वाल यूनिट के सीओ कर्नल राघवेन्द्र सिंह,पूर्व सीओ कर्नल एन एस सावंत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू एस रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा द्वारा सयुंक्त रूप से लोकार्पण किया गया.            

आपको बताते चले कि 1987 मे ऑपरेशन पवन श्रीलंका मे LTT उग्रवादीयों से युद्ध मे भारतीय शांति सैन्य टीम मे 12 गढ़वाल बटालियन भी शामिल थी,तमिल उग्रवादीयो से मुख भेड़ के दौरान 18 अक्टूबर 1987 को लड़ते हुए राईफल मैन अवतार सिंह बहादुरी का परिचय देते हुए 3 आतंकीयो को मार गिरा,मगर इस संघर्ष के दौरान उनके शरीर पर कई गोलिया लग गईं और वें वीर गति को प्राप्त हो गये थे, उनके आदमय साहस की वीर गाथा के लिए उन्हें वीर चक्र में सम्मानित किया गया.



 ऊखीमठ निवासी वीरचक्र सम्मानित अवतार सिंह की पुण्य स्मृति में कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर बने स्मृति प्रवेश द्वार के लोकार्पण पर 12 गढ़वाल राइफल्स के सीओ कर्नल राघवेन्द्र सिंह व पूर्व सीओ रहे कर्नल एन एस सावंत ने कहा कि यूनिट के सभी अधिकारीयों एंव जवानो द्वारा धन एकत्रित कर ऊखीमठ मे वीर चक्र शहीद अवतार सिंह की याद मे स्मृति द्वार बनाया गया है.



सैन्य अधिकारियों ने यहाँ मौजूद स्थानीय जनता,जनप्रतिनिधियों एंव शहीद सैनिक के परिजनों को सम्बोधित करते हुए अपने इस बहादुर वीर सैनिक की वीर गाथा को विस्तार से सुनाया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अवतार सिंह के बलिदान हमेशा अमर रहेगा !


 इस दौरान सैन्य अधिकारियों द्वारा वीरचक्र प्राप्त शहीद अवतार सिंह के परिजनों को शांल ओढकर सम्मानित किया गया।

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *