
रुद्रप्रयाग।- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने अपनी विधानसभा के विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने मौके पर समस्याओं का निस्तारण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बताते चलें कि रविवार को केदारनाथ विधायक नौटियाल ने नागजगई,तालजामण, बड़ेथ,क्यार्क बरसूड़ी, नैणी पौन्डार, संगूड़, बसुकेदार, डडोली,डांगी, सिनघाटा,सिल्ला एवं फलई में ग्रामीणों से मुलाकात की।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, विकास कार्यो को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक नौटियाल ने बड़ेथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामवासियों के साथ बैठक सुना। उन्होंने कहा कि फ़ेगू, पिठौरा, पाट्यों में जल्द बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके साथ बसुकेदार में मंदिर समूह संरक्षण, बड़ेथ में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का मरम्मत व मणिपुर में खेल मैदान का निर्माण के साथ दर्जनों योजनाओं पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।