केदारनाथ विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।

रुद्रप्रयाग।- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने अपनी विधानसभा के विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने मौके पर समस्याओं का निस्तारण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

बताते चलें कि रविवार को केदारनाथ विधायक नौटियाल ने नागजगई,तालजामण, बड़ेथ,क्यार्क बरसूड़ी, नैणी पौन्डार, संगूड़, बसुकेदार, डडोली,डांगी, सिनघाटा,सिल्ला एवं फलई में ग्रामीणों से मुलाकात की।

विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, विकास कार्यो को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

विधायक नौटियाल ने बड़ेथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामवासियों के साथ बैठक सुना। उन्होंने कहा कि फ़ेगू, पिठौरा, पाट्यों में जल्द बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके साथ बसुकेदार में मंदिर समूह संरक्षण, बड़ेथ में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का मरम्मत व मणिपुर में खेल मैदान का निर्माण के साथ दर्जनों योजनाओं पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

  • Related Posts

    केदारनाथ हैली क्रैश में पायलेट समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत, आखिर क्यों हो रहे एक के बाद एक हादसे। कौन है जिम्मेदार…..

    रुद्रप्रयाग: आज सुबह केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर आर्यन कम्पनी का हैली गौरीकुण्ड खर्क की पहाडियों में क्रैश हो गया। इसमें में पायलेट समेत सात लोगों की मृत्यु हो…

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *