
बुधवार को समय लगभग 05:15 PM पर DDRF टीम भीमबली को सूचना प्राप्त हुई आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा यात्री T F चट्टी (छोटी लिनचोली) के समीप एक व्यक्ति बेहोशी हालात में पडा हुआ है । सूचना मिलने पर DDRF टीम भीमबली द्वारा मोके पर पहुँचकर उक्त यात्री को कंडी के माध्यम से MRP छोटी लिनचोली लाया गया । जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। वहाँ से कंडी के माध्यम से चिरबासा हेलीपेड तक लाया गया। साथ मे DDRF टीम जंगल चट्टी मौजूद थी।चिरबासा हेलीपैड से DDRF टीम गौरीकुण्ड द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया।
घटना का विवरण
नाम – राम कुमार।
उम्र- 62 वर्ष।
निवासी – बार बंकी (उत्तर प्रदेश)।