
चमोली । गढवाल सांसद अनिल बलूनी ने जिला सभागार गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य और तालमेल बनाकर गुणवत्ता के साथ संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई सड़क, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, सामाजिक पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने आपसी समन्वय से विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिले में संचार सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सासंद ने कि शैडो एरिया में जल्द ही बीएसएनएल या एयरटेल से जिले में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले ये सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं।