
रुद्रप्रयाग।- श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में लगातार देश के प्रत्येक राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहें हैं, साथ ही संभावित यात्रा को सुगम बनाने के लिए वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है,ऐसे में कुछ तंग जगहों पर जरूर समस्याएं आ रही हैं। मगर यातायात पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए जाम जैसी स्थिति बनने से पहले ही समाधान कर दिया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक एंव यातायात सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग से श्री केदारनाथ यात्रा के साथ साथ बद्रीनाथ, हेमकुण्ड साहेब की यात्रा वाहन भी लगातार गुजरते हैं।मगर रुद्रप्रयाग पुलिस की 11 मोबाइल टीमे एंव पेट्रोलिंग टीमे लगातार यात्रा मार्गो पर मौजूद, जिससे जाम जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो।
सीओ यातायात ने बताया कि केदारनाथ- गौरीकुण्ड मार्ग पर कुछ स्थानों पर तंग सड़क होने के चलते वाहनों को तरीके से आर पार करवाया जा रहा है,, मगर जाम की कोई भी स्थिति कहीं पर भी नही बनी है। उन्होंने कहा कि 25 दिनों की यात्रा के दौरान यातायात सुचारू एंव सुगमता से चल रही है,,, अगर कोई सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक खबर या वीडियो डाल रहा है, पुलिस उनको ट्रेस कर कानूनी कार्यवाही करेगी।