बीते देर रात्रि को केदारनाथ दर्शनों के बाद रास्ते में महिला यात्री की हुई मौत।

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से खबर आई है कि बीते देर रात्रि को केदारनाथ से दर्शन कर वापस आ रही महिला यात्री की रास्ते मे अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि बीते देर रात्रि को साढ़े दस बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा सूचना मिली कि 1 महिला यात्री जो कि केदारनाथ से गौरीकुण्ड की ओर पैदल आ रही थी। महिला की गौरीकुंड गेट के समीप अचानक तबियत खराब हो गयी।
तो वहीँ सूचना मिलते ही DDRF टीम गौरीकुंड मौके पर पहुँची ओर महिला यात्री को स्ट्रेचर से गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा सुमित्रा बाई उम्र 45 वर्ष जो कि मध्यप्रदेश की निवासी हैं उन्हें मृत घोषित किया।
टीम द्वारा उक्त महिला यात्री के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु सोनप्रयाग भिजवाया गया।

वहीं मृतक महिला यात्री सुमित्रा बाई पत्नी रंग लाल उम्र- 45 वर्ष। निवासी- मध्यप्रदेश की रहने वाली थी।

  • Related Posts

    भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

    रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन…

    खराब एंबुलेंस में हुआ प्रसव, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था,मदद की उम्मीद में निकली महिला ने खराब एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…

    रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *